Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings Fakhar Zaman Becomes Biggest Threat to Number one Babar Azam Three Indian players in the top ten

ICC ODI Rankings: फखर की हुई बल्ले-बल्ले, बाबर की बादशाहत पर खतरा, टॉप-10 में तीन भारतीय

Latest ICC ODI Player Rankings: पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज फखर जमान को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने हाल ही में दो शानदार शतकीय पारियां खेलींं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 04:05 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को खिलाड़ियों की वनडे रैंकिंग जारी की है। ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान को आठ स्थान का जबर्दस्त फायदा मिला है। वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 784 अंक हो गए हैं। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बैक-टू-बैक शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने रावलपिंडी में पहले मैच में 117 और दूसरे वनडे में नाबाद 180 रन बनाए। पाकिस्तान ने दोनों मैच में जीत हासिल की थी। फखर के ऊपर खिसकने से पाकिस्तान के कप्तान बाबर की बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा है। बाबर के फिलहाल वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं और उनके 887 अंक हैं। बाबर ने न्यूजीलैंड के सामने 49 और 65 रन की पारी खेली।

फखर, बाबर समेत टॉप-5 में पाकिस्तान के कुल तीन खिलाड़ी हैं। इमाम-उल-हक 737 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी लाभ मिला है। कप्तान और विकेटकीपर टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में 98 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते वह तीने स्थान ऊपर बढ़ गए है। वह दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के संग संयुक्त रूप रूप से 29वें नंबर पर हैं। डेरिल मिचेल (119) ने दूसरे वनडे मैच में शतक ठोका था। वह पहले टॉप-100 के बाहर थे लेकिन अब वनडे बल्लेबाजी रैकिंग 57वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं, वनडे रैकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप-10 में तीन खिलाड़ी हैं। युवा प्लेयर शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं। उनके फिलहाल 738 अंक हैं। उनके बाद लिस्ट में दिग्गज विराट कोहली हैं, जो 719 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा नौवें पायदान पर हैं। उनके 707 अंक हैं। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी इन दोनों आईपीएल 2023 में बिजी हैं। वनडे गेंदबाजी रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (705 अंक) पहले स्थान पर हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (691 अंक) दूसरे नंबर पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (392) टॉप पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें