ICC ODI RANKING: शुभनम गिल और विराट कोहली को मिला फायदा, देखें रोहित शर्मा कहां पहुंचे
ICC वनडे इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। यह गिल के करियर की बेस्ट वनडे रैंकिंग भी है, वहीं विराट कोहली को भी एक पायदान का फायदा हुआ है। रोहित अपनी जगह बने हुए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी वनडे इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। गिल चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में टॉप-10 वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजों गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं कप्तान रोहित शर्मा आठवें पायदान पर बरकरार हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप 10 में बरकरार हैं, वह लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम 13 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की लिस्ट में 41वें स्थान पर और ऑल-राउंडर सूची में 16 पायदान के फायदे से 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में तीन मैच की सीरीज में नीदरलैंड को 2-0 से मात दी थी। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स बल्लेबाजों की लिस्ट में दो पायदान के फायदे से 69वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने भी बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि हार्दिक पांड्या ऑल-राउंडर लिस्ट में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं। बांग्लादेश के लिटन दास एक स्थान के फायदे से 21वें नंबर पर पहुंच गए जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। गेंदबाजों की लिस्ट में महीश तीक्ष्णा तीन पायदान के फायदे से 10वें जबकि बांग्लादेश के तस्किन अहमद तीन पायदान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।