Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens T20i Ranking Hardik Pandya moves to number 5 in the ICC T20 all rounders ranking Suryakumar Yadav at number 3

ICC T20I Ranking: पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलाग, टॉप-5 में बनाई जगह; SKY को हुआ नुकसान

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताजा T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह अब दुनिया के दुनिया के शीर्ष 5 ऑलराउंडरों में शामिल हो गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 03:08 PM
share Share

एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या करियर के बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टी20 अंतरराष्ट्रीय आलराउंडर रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस समय 5वें स्थान पर काबिज पांड्या मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल से पीछे हैं। एशिया कप के आगामी मैचों में भी टीम को हार्दिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, इससे उनकी रैंकिंग में और इजाफा देखने को मिल सकता है। 

इस साल की शुरुआत में वापसी के बाद से हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी शानदार रही है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद से 25 रन देकर तीन विकेट झटके और फिर बल्ले से 17 गेंदों में 33 रन की दमदार पारी खेलकर भारत को आखिरी ओवर में छक्का मारकर जीत दिलाई। हार्दिक को इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में मिला है। 

एशिया कप में अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत ने भी सभी का ध्यान खींचा है। टीम के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है। आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राशिद खान ने नंबर एक गेंदबाज बनने की ओर कदम बढ़ाए हैं। वह साथी लेग स्पिनरों आदिल राशिद और एडम जंपा को पछाड़कर दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 708 अंक हैं। 

राशिद की नजरें अब बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (716) को पछाड़ने पर टिकी हैं लेकिन शीर्ष पर जोश हेजलवुड (792) ने बड़ी बढ़त बना रखी है। राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान (660) ने सात स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष-10 में प्रवेश किया है। वह आठवें स्थान पर मौजूद भारत के भुवनेश्वर कुमार (661) से पीछे हैं। भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन पर चार विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई नया खिलाड़ी नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान 796 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अपने कप्तान बाबर आजम (810) के साथ शीर्ष दो में शामिल हो गए हैं। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई 23 और 37 रन की दो पारियों के साथ तीन स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं। उनके साथी रहमानुल्लाह गुरबाज इस बीच पांच पायदान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए।

अन्य दो प्रारूपों में कई फेरबदल हुए। दक्षिण अफ्रीका पर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका के कारण कप्तान बेन स्टोक्स तीनों टेस्ट रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहे। स्टोक्स ने शतक बनाने के अलावा दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाए। वह बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर 18वें, गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान आगे 38वें और आलराउंडर सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडर की सूची में रविंद्र जडेजा शीर्ष पर कायम हैं। 

भारत या पाकिस्तान को अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर करती है तो हैरान मत होना, जडेजा का बयान

वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष दस में कोई बदलाव नहीं दिखा। आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला चल रही है। टाउन्सविले में वेस्ले मधेवेरे ने अर्धशतक की बदौलत 38 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। जिंबाब्वे के उनके साथी रिचर्ड एनगारवा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें