सूर्युकमार यादव के लिए खतरा बन सकते हैं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, आईसीसी टी20 रैंकिंग में करीब पहुंचे
मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने पांच मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी मेन्स टी20ई प्लेयर रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वहीं रिजवान सूर्यकुमार के करीब पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंच गए हैं। रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 62 गेंदों में 98 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने सीरीज में 162 रन बनाए। हालांकि सूर्यकुमार यादव 906 रेटिग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर है। दूसरी तरफ रिजवान 13 रेटिग प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 798 से 811 अंक पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की श्रृंखला खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरूषों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं।
श्रृंखला में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा किया। इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे।
वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं । इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे।
8 महीने बाद खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने की धाकड़ वापसी, एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर
न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढकर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढकर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढकर 24वें स्थान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।