Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens T20 World Cup 2024 Most Runs and Wickets Updated List After India vs England Semi Final Rohit Sharma Jasprit Bumrah Arshdeep Singh

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की लंबी छलांग, टी20 वर्ल्ड कप 2024 सबसे ज्यादा रन और विकेट के मामले में टॉप-5 में पहुंचे; देखें लिस्ट

ICC Mens T20 World Cup 2024 Most Runs and Wickets Updated List- रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 09:15 AM
share Share

ICC Mens T20 World Cup 2024 Most Runs and Wickets Updated List- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ ना सिर्फ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में भी अपनी जगह बनाई। हिटमैन ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 7 मैचों में 41.33 की औसत और 155.97 के स्ट्राइक रेट के साथ 248 रन बनाए हैं। उनके अलावा अभी तक कोई भारतीय 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। वहीं बात सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो टॉप-5 में वहां अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह समेत दो भारतीय हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 248 रनों के साथ फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम है, जिनके बल्ले से 281 रन निकले, हालांकि उनकी टीम नॉकआउट स्टेज में बाहर हो गई, ऐसे में रोहित शर्मा के पास उनको पछाड़ने का मौका है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेविस हेड 255 रनों के साथ मौजूद हैं। चौथे पायदान पर अफगानिस्तान के इब्राहीम जदरान और पांचवे पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं।

वहीं अन्य भारतीयों की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव 196 रनों के साथ 9वें और ऋषभ पंत 171 रनों के साथ 12वें पायदान पर हैं।

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
रहमानुल्लाह गुरबाज 8 281 35.12 124.34
ट्रेविस हेड 7 255 42.50 158.39
रोहित शर्मा 7 248 41.33 155.97
इब्राहीम जदरान 8 231 28.88 107.44
निकोलस पूरन 7 228 38.00 146.15

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह कुल 13 विकेट के साथ इस लिस्ट में 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह को ज्वॉइन किया है जो 14 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अर्शदीप को इंग्लैंड के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला जिस वजह से वह शीर्ष पर बैठे अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के करीब नहीं पहुंच पाए। टॉप-5 में इनके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के रिशाद हुसैन भी हैं।

कुलदीप यादव इस लिस्ट में 10 विकेट के साथ 14वें पायदान पर हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत
फजलहक फारूकी 8 17 9.41
अर्शदीप सिंह 7 15 13.00
राशिद खान 8 14 12.79
रिशाद हुसैन 7 14 13.86
जसप्रीत बुमराह 7 13 8.15

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें