Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens T20 World Cup 2022 points table South Africa moves to the top of the points table in the Super 12 India Pakistan Bangladesh

भारत की हार से पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा द. अफ्रीका, पाक का बुरा हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ग्रुप दो में पांच अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान की टीम दो अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 Oct 2022 09:06 PM
share Share

भारत बनाम दक्षिण अफीक्रा मैच का नतीजा आने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के ग्रुप 2 में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एक अहम मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराकर ग्रुप 2 में टेबल टॉपर बन गई है। टीम के तीन मैचों में 5 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट भी ग्रुप में मौजूद अन्य टीमों से बेहतर है। अफ्रीका का इस समय नेट रन रेट +2.772 है, जिसका मतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के काफी करीब है। 
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। क्योंकि भारत के मैच जीतने से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहती। हालांकि भारत के लिए भी अपने बाकी के बचे हुए दो मैचों की जीतना जरूरी हो गया है, क्योंकि अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के तीन मैचों में 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.844 है। टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से है। अभी तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ये दोनों मैच जीत सकती है।

पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए थे, जिसके कारण टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी। टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है, हालांकि पाकिस्तान की टीम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के नतीजे पर भी नजर गड़ाए हुए थी, क्योंकि अफ्रीका के हारने से पाकिस्तान को फायदा पहुंचता, क्योंकि भारत से हारने के बाद अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना था और ऐसे में पाकिस्तान के पास उसे हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका होता, लेकिन भारत को हराने के साथ ही अफ्रीका के 5 अंक हो गए हैं और वह अन्य टीमों से सेमीफाइनल की रेस में काफी आगे है। 

टीम इंडिया ने पर्थ में की 5 गलतियां, जिनकी वजह से साउथ अफ्रीका से झेलनी पड़ी हार

पाकिस्तान की टीम के तीन मैचों में दो हार और एक जीत के साथ दो अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.765 है। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, इन मैचों में जीत मिलने के बावजूद टीम को सेमीफाइनल के लिए दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। 
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के पास भी सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका है। बांग्लादेश के तीन मैचों में 4 अंक है, जबकि जिम्बाब्वे के इतने ही मैचों में सिर्फ तीन अंक हैं। हालांकि तीन मैच खेलने के बाद पाकिस्तान के पास सिर्फ दो अंक हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें