Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens T20 World Cup 2022 points table after Zimbabwe beat pakistan India vs Netherlands South Africa vs Bangladesh

भारत, अफ्रीका ने जीते अपने मैच लेकिन पाकिस्तान की हो गई बेइज्जती, प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसकी टीम

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में बड़ा उलटफेर कर दिया है। हालांकि ग्रुप दो में भारत और अफ्रीका ने अपने-अपने मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Oct 2022 09:07 PM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के ग्रुप दो की सभी टीमें गुरुवार को मैदान पर उतरी थी और फैंस को जैसी उम्मीद थी कुछ हद तक वैसे रिजल्ट भी देखने को मिले, लेकिन आज खेले गए आखिरी मैच में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सांसें थमा देने वाले मुकाबले में एक रन से हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गई है। हालांकि पाकिस्तान की हार से सबसे ज्यादा फायदा भारत और दक्षिण अफ्रीका को मिलेगा। क्योंकि ये दोनों टीमें अभी ग्रुप में पहले और दूसरे नंबर पर हैं और पाकिस्तान के लगातार मैच हारने से अब इन दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है। 

जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से मात दी। जिम्बाब्वे ने सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। 

अफ्रीका की दमदार जीत
गुरुवार को ग्रुप दो में पहला मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने रिली रोसो के विस्फोटक शतक के बाद एनरिक नॉर्खिया (10/4) और शम्सी की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश को 104 रनों से रौंद दिया। दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-12 चरण के मुकाबले में बंगलादेश को 206 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बंगलादेश 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद इस विशाल जीत से उनके नेट रन रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में तीन अंक हो गए हैं और टीम का नेट रन रेट +5.200 पहुंच गया है, जोकि जारी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। 

भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, ग्रुप-2 के शीर्ष पर पहुंची 
टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के ग्रुप दो में दूसरा मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच खेला गया। भारत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में गुरुवार को 56 रन से मात दी। 
भारत ने सुपर-12 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये। नीदरलैंड इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। दो मैचों में दूसरी जीत के साथ भारत ग्रुप-2 की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत के लगाातार दो मैच जीतने से अंक तालिका में 4 अंक हो गए हैं और टीम का नेट रन रेट +1.425 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें