बारिश ने बिगाड़ा डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने लगाई छलांग; समझें पूरा गणित
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। मैच के रद्द होने से इंग्लैंड को फायदा पहुंचा है और टीम एक अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 चरण के बाद से चार मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं और इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबला भी शामिल है, जो बारिश की भेंट चढ़ गया है। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला जाना वाले हर मुकाबला महत्वपूर्ण है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबले का नतीजा जीतने वाले टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान कर सकता था खासकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच रद्द होना अच्छी खबर नहीं है।
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने से पहले ग्रुप 1 से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर शुरुआती मुकाबले हारने के बाद इन दोनों ही टीमों की सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है और अब बारिश के कारण मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा है। हालांकि मैच रद्द होने से इंग्लैंड को ज्यादा फायदा हुआ है, क्योंकि इंग्लैंड का ग्रुप 1 में नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है और इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के अब तीन मैचों में तीन अंक है और उसका नेट रन रेट -1.555 है, जो इंग्लैंड के +0.239 नेट रन रेट से काफी खराब है।
विराट कोहली से भी आगे निकले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह है मुश्किल
हालांकि टूर्नामेंट के अगले मुकाबलों पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 में अगले मुकाबले आयरलैंड और अफगानिस्तान से खेलने हैं, जिन्हें हराना उसके लिए मुश्किल नहीं होगा और ऑस्ट्रेलिया अगर इन टीमों से बड़े अंतर से जीतती है तो उसका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है, न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धोया है, ऐसे में इंग्लैंड के लिए कीवी टीम को हराना आसान नहीं होने वाला है। श्रीलंका को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।