Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens Player Rankings Suryakumar Yadav retains no 2 spot in batters list ahead of t20 world cup

ICC ने जारी की लेटेस्ट टी20 रैंकिंग, SKY दूसरे स्थान पर बरकरार; भारत और पाकिस्तान के गेंदबाजों को नहीं मिली टॉप-10 में जगह

हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 173 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर बरकरार है। ताजा टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत या पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है।

Himanshu Singh एजेंसी, नई दिल्लीWed, 19 Oct 2022 04:38 PM
share Share
Follow Us on

भारत के सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी आईसीसी पुरूष रैंकिंग के अपडेट के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वह टी20 विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (861 रेटिंग अंक) ने न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान निरंतर प्रदर्शन की बदौलत टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा ली है जबकि सूर्यकुमार (838 रन) रविवार को एमसीजी में दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले से पहले दूसरे स्थान पर कायम हैं। 

केएल राहुल (13), विराट कोहली (15) और कप्तान रोहित शर्मा (16) सभी ताजा अपडेट में अपने स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्कराम और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे से आगे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

शीर्ष 10 में एकमात्र बदलाव न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स की रैंकिंग में हुआ है जो बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रदर्शन के बूते 13 पायदान के शानदार उछाल से 10वें स्थान पर पहुंच गए। हार्दिक पंड्या आल राउंडर रैंकिंग में 173 रेटिंग अंक से छठे स्थान पर बरकरार हैं। 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शीर्ष ऑलराउंडर के तौर पर टी20 विश्व कप में प्रवेश करेंगे। उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को शीर्ष स्थान से हटाया। शाकिब ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बूते शीर्ष स्थान हासिल किया जिसमें इस अनुभवी क्रिकेटर ने बांग्लादेश के अंतिम दो मैचों के दौरान लगातार अर्धशतक जमाए। 

गेंदबाजों की अपडेट हुई सूची में शीर्ष 10 के अंदर ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें मुजीबुर रहमान (दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज (एक पायदान के लाभ से आठवें स्थान पर) रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं। हालांकि इस सूची में भारत और पाकिस्तान के गेंदबाज टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए, जोकि दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय होगा। 

शाहीन शाह अफरीदी नहीं इस PAK गेंदबाज से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, आकाश चोपड़ा ने चेताया

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (705 रेटिंग अंक) ने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बढ़त कायम रखी है। उनके बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (696 अंक), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (692) और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तबरेज शम्सी (688) शामिल हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी क्रमश: 12वें, 22वें और 23वें स्थान पर काबिज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें