Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Mens ODI Player Rankings Mohammad Siraj No-1 ODI Bowler

ICC ODI रैंकिंग में मोहम्मद सिराज के सिर सजा नंबर-1 गेंदबाज का ताज

आईसीसी मेंस वनडे खिलाड़ियों की ताजा जारी रैंकिंग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 05:42 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला गया, जिसे भारत ने 90 रनों से जीतकर घरेलू वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पहला दो मैच जीत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी दोनों को ही आराम करने का मौका दिया। सिराज को मंगलवार को ही आईसीसी मेंस ODI टीम ऑफ द ईयर 2022 में जगह मिली थी और इसके एक दिन बाद वह आईसीसी की ताजा जारी मेंस वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने कुल 9 विकेट झटके थे और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी 11 पायदान का फायदा मिला है। आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं, विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह सातवें पायदान पर फिसल गए हैं। शुभमन गिल को दो पायदान का फायदा हुआ और वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रोहित शर्मा को भी दो पायदान का फायदा हुआ और वह रैंकिंग में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:शतक लगाते ही आउट हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने बीच में रोक किया ऐसा- UNSEEN VIDEO
ये भी पढ़ें:कौन है PAK क्रिकेटर खुर्रम? जिसने खुद को बताया विराट कोहली से बेहतर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें