ICC Men's ODI Batting Rankings: शुभमन गिल और रोहित शर्मा की छलांग, विराट कोहली को हुआ नुकसान
आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को फायदा मिला है, वहीं विराट कोहली को नुकसान पहुंचा है। श्रेयस अय्यर को भी एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। गिल नंबर-6 पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी मेंस ODI बैटिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को फायदा मिला है। 24 जनवरी को अपडेट हुई ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल दो पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं कप्तान रोहित ने भी दो पायदान की छलांग लगाई और एक बार फिर टॉप-10 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं विराट कोहली को इस ताजा जारी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ हाल में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनका बल्ला ज्यादातर शांत ही रहा और इसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा।
चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जबकि पांचवें नंबर पर इमाम उल हक विराजमान हैं। टॉप-20 में एक और भारतीय बल्लेबाज शामिल है। श्रेयस अय्यर एक पायदान के नुकसान के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रेयस अय्यर चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए और इसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।