Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC fined Australia and England know how much damage was done

आईसीसी ने ठोका ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर जुर्माना, जानें कितना हुआ नुकसान

एशेज 2023 के दो दिन बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना ठोका है। दोनों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल के प्वॉइंट्स टेबल में भी नुकसान उठाना पड़ा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 2 Aug 2023 05:42 PM
share Share

एशेज सीरीज 2023 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी रिटेन की। एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दो दिन बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना ठोक डाला है। हाल ही में आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे साइकिल से पहले स्लो ओवर रेट को लेकर कुछ अहम बदलाव किए हैं। नया नियम एशेज 2023 से लागू किया गया, जिसके मुताबिक जितने ओवर कम हुए होंगे निर्धारित समय में टीम को ऐसे प्रति ओवर पर पांच फीसदी जुर्माना देना होगा और इसके अलावा एक प्वॉइंट भी कटेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 10 पेनाल्टी प्वॉइंट्स मिले, तो वहीं इंग्लैंड को 19 पेनाल्टी प्वॉइंट्स झेलने पड़े हैं।

किसी टीम को जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स मिलते हैं, चार प्वॉइंट्स ड्रॉ के लिए मिलते हैं और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं मिलता है। एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए, लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऐसे नौ ओवर किए, ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीन और द ओवल पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंके। इस तरह से इंग्लैंड के खाते में 19 पेनाल्टी प्वॉइंट्स जुड़े।

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने मैनचेस्ट में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में निर्धारित समय में 10 ओवर कम फेंके थे। नए नियम के मुताबिक टीम पर हर कम पड़े ओवर के लिए पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा, जो ज्यादा से ज्यादा 50 फीसदी हो सकता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 50 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी। इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 10 फीसदी, दूसरे टेस्ट में 45 फीसदी, चौथे टेस्ट मैच में 15 फीसदी और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 25 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें