Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC best strikers in T20 World Cup 2022 There is no one like Suryakumar Yadav to beat bowlers ICC released list

T20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंदबाजों की ठुकाई करने में सूर्यकुमार यादव जैसा कोई नहीं, ICC ने जारी की लिस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टॉप स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट जारी कर दी है और इस मामले में भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 05:54 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुपर स्ट्राइकर्स की लिस्ट जारी की है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कम से कम 30 गेंद खेलने के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट आईसीसी ने शेयर की है और इस लिस्ट में टॉप पर भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने 189.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की ओर से छह पारियों में 59.75 की औसत से और 189.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 239 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिन एलेन हैं, जिन्होंने पांच पारियों में 186.27 के स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 178.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 57 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:'इससे अच्छा तो शाहीन की लाश मैदान से आती', ट्वीट देख भड़के वसीम अकरम- Video हुआ वायरल

चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसू हैं, जिन्होंने चार पारियों में 169.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 141 रन ठोके। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं। शादाब ने छह पारियों में 168.97 के स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज हुए। विराट ने छह पारियों में 98.67 की औसत से और 136.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें:मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों भारत और पाकिस्तान नहीं थे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के हकदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें