ICC Awards: सूर्यकुमार यादव बने साल के बेस्ट टी20 क्रिकेटर, रेणुका सिंह को मिला ये खास अवॉर्ड
आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को साल 2022 का बेस्ट मेंस टी20 क्रिकेटर चुना गया, तो वहीं रेणुका सिंह को इमर्जिंग वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा शुरू कर दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को ही 2022 की मेंस टेस्ट, टी20 और वनडे टीम चुनी थी। इसके अलावा वुमेंस टेस्ट, टी20 और वनडे टीम ऑफ द ईयर की भी घोषणा की जा चुकी है। बुधवार को आईसीसी ने मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की घोषणा की और यह अवॉर्ड गया है, टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की झोली में। वहीं आईसीसी ने इमर्जिंग वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर रेणुका सिंह को चुना है।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कुल 68 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार यादव के नाम ही दर्ज है। यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल मेंस टीम ऑफ द ईयर 2022 में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी रहे। वहीं अगर रेणुका सिंह की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने 14.88 की औसत और 4.62 के इकॉनमी रेट से रन खर्च कर 18 वनडे विकेट चटकाए, वहीं टी20 इंटरनेशनल में रेणुका ने 6.50 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए और 23.95 की औसत से कुल 22 विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।