Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC approves Mayank Agarwal was replacement for Vijay Shankar

CWC 2019: मयंक अग्रवाल पर ICC ने लगाई मुहर, लेंगे विजय शंकर की जगह

आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर सभी को चौंकाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर का टूर्नामेंट में सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया है, वह पैर में अंगूठे की चोट के कारण...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 1 July 2019 06:58 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर सभी को चौंकाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर का टूर्नामेंट में सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया है, वह पैर में अंगूठे की चोट के कारण शेष सत्र से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को शंकर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के लिए आधिकारिक अपील थी। आईसीसी ने विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में शामिल करने की इजाजत दे दी है। 

CWC 2019: अंबाती रायडू को नहीं चुनने पर 'रंग दे बसंती' के एक्टर ने किया ये ट्वीट

बता दें कि विजय शंकर को नेट अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से चोट लग गयी थी, शुरुआत में यह गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन बाद में यह काफी बढ़ गयी जिसके बाद शंकर को विश्वकप से बाहर होना पड़ा है।

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 1, 2019

बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, “विजय को बुमराह की गेंद से पैर के अंगूठे में चोट लग गई। उनकी स्थिति अभी अच्छी नहीं है जिससे वह शेष टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह स्वदेश लौट रहे हैं।” बीसीसीआई रिलीज के अनुसार शंकर को बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी है जो फ्रैक्चर नहीं है लेकिन इसे ठीक होने में करीब तीन सप्ताह का समय लग जाएगा।

भारत को अभी ग्रुप चरण में बंगलादेश से दो जुलाई और श्रीलंका से छह जुलाई को मैच खेलने हैं। वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है, ऐसे में शंकर के लिए इस पड़ाव तक आकर बाहर होना बड़ा झटका है।

IND vs ENG ICC World Cup 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम

विजय को 20 जून को ट्रेनिंग के दौरान बुमराह के यॉर्कर से यह चोट लगी थी. जिसे गंभीर नहीं मानकर उन्हें 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया। हालांकि, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से दो दिन पहले शुक्रवार को उनकी स्थिति खराब हो गई। मैच की पूर्व संध्या पर वह ट्रेनिंग सत्र का भी हिस्सा नहीं बन पाये थे। इसी कारण से ऋषभ पंत को शंकर की जगह इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया गया जिन्होंने अपने पहले विश्वकप मैच में चौथे नंबर पर खेलते हुये 32 रन की पारी खेली।

कनार्टक के ओपनर ने इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें अंबाती रायडू और ऋषभ पंत जैसे मुख्य दावेदारों पर तरजीह देते हुए भारत की विश्वकप टीम में शामिल किया गया था। शंकर की जगह अब मयंक को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्होंने अब तक भारत के लिए वनडे पदार्पण भी नहीं किया है।

INDvsENG: धौनी-जाधव पर भड़के गांगुली- बोले, इससे अच्छा 300 पर ऑलआउट हो जाते
         
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जल्द बर्मिंघम पहुंचेंगे, जहां उन्हें अपना दूसरा मैच बांग्लादेश से खेलना है। भारत को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से 31 रन से हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उसके लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अगले दोनों मैच अहम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें