Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Announce team of the tournament t20 World Cup 2022 3 indian players gets placed and the Captain is Jos Buttler

ICC ने किया T20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। 12th मैन सहित कुल 3 भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है, जबकि इस टीम के कप्तान जोस बटलर हैं, जिन्होंने ट्रॉफी उठाई है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 08:47 AM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने सोमवार 14 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने कुल 12 खिलाड़ियों को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह दी है। इस टीम में 4 खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं, जबकि 12th मैन समेत कुल 3 खिलाड़ी भारत के हैं। पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के 1-1 खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। 

आईसीसी ने ओपनर के तौर पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को चुना है, जिन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका अदा की है। इनमें से जोस बटलर इस टीम के कप्तान हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को खिताब जिताया है। टीम ऑफ द टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और कुल 4 अर्धशतक 6 पारियों में जड़े हैं। 

ये भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप जीतने पर इंग्लैंड को मिले इतने करोड़ रुपये, पाकिस्तान पर भी बरसा धन

टीम में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है, जिन्होंने कुछ आतिशी पारियों से सभी का दिल जीता था। पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स का नाम है, जिन्होंने एक शतक के साथ कुल 201 रन टूर्नामेंट में बनाए। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा टीम के छठे सदस्य हैं, जिन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने में सफलता हासिल की। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की इस टीम में सातवें नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान हैं, जिन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया था। आठवें नंबर पर इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करन हैं, जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे हैं। 9वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे, 10वें नंबर पर इंग्लैंड के मार्क वुड और 11वें नंबर पर शाहीन शाह अफरीदी हैं। 12वां नाम हार्दिक पांड्या का है। 

T20 World Cup 2022: टीम ऑफ द टूर्नामेंट 

जोस बटलर (C&WC) (इंग्लैंड) 
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
विराट कोहली (भारत)
सूर्यकुमार यादव (भारत)
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
शादाब खान (पाकिस्तान)
सैम करन (इंग्लैंड)
एनरिक नोर्त्जे (साउथ अफ्रीका)
मार्क वुड (इंग्लैंड)
शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)
12th मैन- हार्दिक पांड्या (भारत)  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें