ICC ने किया T20 World Cup 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, इसमें भी है भारत का दबदबा
ICC ने T20 World Cup 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम में कुल 6 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को चुना गया है। एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया का है।
T20 World Cup 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सिर्फ चार देशों के खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, 11 में से 6 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि तीन खिलाड़ी अफगानिस्तान के हैं। 1-1 खिलाड़ी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से चुना गया है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है।
आईसीसी ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को कप्तान चुना है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने बिना एक भी मैच गंवाए खिताबी जीत हासिल की। वह इस टीम के ओपनर भी हैं, जबकि अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज दूसरे ओपनर के तौर पर चुने गए हैं। नंबर तीन पर आईसीसी ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को रखा है, जबकि 4 पर भारत के ही सूर्यकुमार यादव को चुना है। नंबर पांच के लिए ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को आईसीसी ने चुना है। नंबर 6 के लिए भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- तुम्हारे बिना यह सब संभव नहीं...
भारत के ही एक और ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो नंबर सात पर हैं। वहीं, नंबर 8 पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को चुना गया है, जिन्होंने गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया था। नंबर 9 पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है, जबकि नंबर 10 पर अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। नंबर 11 के लिए फजलहक फारुकी को टीम में चुना गया है, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट इस टूर्नामेंट में चटकाने में सफल हुए। 12वें नंबर के लिए साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया को टीम में शामिल किया गया है।
T20 World Cup 2024 के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर)
3. निकोलस पूरन
4. सूर्यकुमार यादव
5. मार्कस स्टोइनिस
6. हार्दिक पांड्या
7. अक्षर पटेल
8. राशिद खान
9. जसप्रीत बुमराह
10. अर्शदीप सिंह
11. फजलहक फारुकी
12. एनरिक नॉर्खिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।