भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, आईबीएसए विश्व खेल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता गोल्ड मेडल
भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को चल रहे आईबीएसए विश्व खेल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर गोल्ड मेडल जीता। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने भी फाइनल में भी जगह बनाई।
भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को आईबीएसए विश्व खेल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी। भारत ने आईबीएसए विश्व खेल में गोल्ड मेडल जीता। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने बारिश से प्रभावित हुई पारी में संशोधित लक्ष्य को 3.3 ओवर में हासिल कर लिया।
दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट की शुरुआत इस साल इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स में हुई। ये विश्व गेम में पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।