Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I have given it all IPL salary to my father and told him to keep me away from it says Mumbai indians batter Tilak varma

IPL की सैलरी खर्च करने के बजाय तिलक वर्मा ने अपने पापा को दी, बताई इसके पीछे की असली वजह

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बताया है कि उन्होंने आईपीएल की अपनी पूरी कमाई अपने पापा को दे दी है। तिलक को मुंबई ने आईपीएल 2022 नीलामी में 1.70 करोड़ में खरीदा था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 June 2022 03:30 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम इतने खराब दौर से गुजर रही थी कि शुरुआती 8 मैचों में उसे सिर्फ हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 नीलामी से पहले टीम ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन के दौरान टीम ज्यादा अच्छे खिलाड़ियों को चुनने में नाकाम रही। जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही। हालांकि कई मैचों में कुछ युवा चेहरों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और अगले सीजन में इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। 

इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम 19 साल के तिलक वर्मा का है। जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंकाया और आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह मुंबई की टीम में आगे के कुछ सीजन के लिए पक्की मानी जा रही है। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम में जगह बनाने से पहले तिलक को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और एक पेशेवर क्रिकेटर बनने के अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं भूलेंगे कि अब जो उनके पास है उसे पाने के लिए उन्हें क्या बलिदान देना पड़ा।

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 में कुछ शानदार और मैच जिताऊ पारियां खेली थी और मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बनाए। मुंबई ने तिलक को 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कई लोग आईपीएल से मिलने वाले पैसे से प्रभावित होते हैं, हालांकि वर्मा आईपीएल की कमाई से प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने एक शानदार कदम उठाया है।

द वीक ने वर्मा के हवाले से लिखा, ''[हमारे पास कभी नहीं था] पारंपरिक करियर विकल्पों के बाहर सपने देखने की लग्जरी, क्योंकि एक अच्छी नौकरी और निरंतर आय महत्वपूर्ण थी। मेरे पास अब जो है उसे पाने के लिए मुझे जो छोड़ना पड़ा उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैंने उन सभी महत्वपूर्ण पारिवारिक समारोहों, एक करीबी बहन की शादी और अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम मिस किया।''

IND vs SA: गौतम गंभीर की आवेश खान को सलाह- सिर्फ IPL टारगेट नहीं होना चाहिए, टी20 विश्व पर फोकस करो

उन्होंने आगे कहा, ''सबसे बुरी बात यह थी कि मेरी बड़े क्रिकेट किट को बस में ले जाने की अनुमति नहीं थी और जब भी मैं इसे अपने साथ ले जाता था तो हमेशा हंगामा होता था। लेकिन अब, मेरे पास अपनी खुद की कार खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे है। मैंने U16 टीम का स्थायी सदस्य बनने के लिए बहुत कोशिश की। मैं सुबह जल्दी मैदान में जाता और देर शाम तक वहीं रहता। मैंने स्टेट कैंप का एक भी दिन मिस नहीं किया। मैं खाना और आराम करना मिस कर देता था और पूरी तरह से निराश हो जाता था।''

तिलक ने कहा, ''मैं पैसे को मेरे दिमाग को प्रभावित नहीं करने दे रहा हूं। मैंने सब अपने पिता को दे दिया है और उनसे कहा है कि मुझे इससे दूर रखो। मुझे पता है कि ध्यान भटकाना बहुत आसान है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें