हार्दिक पांड्या को अब कोई हूट करके तो दिखाए...पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की ऑलराउंडर की दिल खोलकर तारीफ
हार्दिक पांड्या को अब कोई हूट करके तो दिखाए...पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायूडू ने ऑलराउंडर की दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि एक महीने पहले तक वे विलेन बने हुए थे, लेकिन अब हीरो हैं।
T20 World Cup 2024 के शुरू होने से करीब एक सप्ताह पहले तक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेल रहे थे और वहां वे हूटिंग का शिकार हो रहे थे। मुंबई इंडियंस की कप्तानी उनको मिली थी और रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में खेल रहे थे। ऐसे में उनकी खूब आलोचना हुआ और जमकर उनको फैंस ने निशाना बनाया। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में वे टीम इंडिया के एक अनमोल खजाने की तरह नजर आए, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कहा है कि अब कोई हार्दिक पांड्या को हूट करके तो दिखाए।
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी ओवर फेंका था, जिसमें उनको 15 रन डिफेंड करने थे। अगर 16 रन साउथ अफ्रीका की टीम उनके ओवर में बना लेती तो वे देश के सबसे बड़े विलेन बन जाते, लेकिन वे सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं अनुग्रह में विश्वास करता हूं। बहुत कुछ ऐसे लोगों द्वारा कहा गया जो मुझे एक व्यक्ति के रूप में एक प्रतिशत भी नहीं जानते। लोगों ने कहा है, कोई समस्या नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा जीवन में विश्वास किया है कि आप कभी भी शब्दों से जवाब नहीं देते हैं, परिस्थितियां जवाब देती हैं। मुश्किल समय भी हमेशा के लिए नहीं रहता। चाहे आप जीतें या हारें, शालीन बने रहना जरूरी है।"
ये भी पढ़ेंः IPL 2025 Retention: शून्य से 8 पर नजर, एक फ्रेंचाइजी कितने प्लेयर करेगी रिटेन? पर्स में हो सकता है तगड़ा इजाफा
वहीं, इस इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के बाद अंबाती रायुडू ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि यह उनकी ओर से बहुत बढ़िया प्रदर्शन है। इतनी शानदार मानसिक शक्ति और अब मैं किसी को भी भारत में उन्हें हूट करने की चुनौती देता हूं। आप जानते हैं कि अगर आप कोशिश करते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि आप इसे जानते हैं। वह एक अद्भुत व्यक्ति हैं और मैंने उनके साथ खेला है, मेरी राज्य की टीम में। वह एक अद्भुत इंसान हैं और यही कारण है कि वह इस तूफान से बाहर आ सके, इस तूफान से बाहर निकल सके जो उसने कुछ महीने पहले ही झेला था और इतनी मजबूती से वापस आना अविश्वसनीय है और आप जानते हैं कि वह अब एक विश्व चैंपियन हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "वह बहुत लंबे समय से भारत के लिए मैच विजेता रहे हैं और आज उन्होंने फिर से यह साबित कर दिया है। आप क्लासेन का विकेट लेकर और फिर भारत के लिए खेल को पूरी तरह से खत्म करके मुकाबले में उनकी अहमियत जानते हैं। उस पर गौर करें। उस इमोशन पर गौर करें। मैं कहता हूं कि अब कोई हार्दिक पांड्या को बू करके दिखाए।" हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में खतरनाक गेंदबाजी की थी, क्योंकि भारत के पास दो ही पेसर थे और क्लासेन स्पिनरों का पीट-पीटकर बुरा हाल कर रहे थे। यहां तक कि अर्शदीप सिंह से 14वां ओवर कराना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।