तीसरी वनडे इंटरनैशनल डबल सेंचुरी के बाद रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका से पूछा था- तुम रोयी क्यों थी?
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने में माहिर हैं। वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में अभी तक आठ बार डबल सेंचुरी जड़ी गई हैं, जिसमें से तीन...
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने में माहिर हैं। वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में अभी तक आठ बार डबल सेंचुरी जड़ी गई हैं, जिसमें से तीन बार तो रोहित शर्मा ही यह कारनामा कर चुके हैं। 2013, 2014 के बाद रोहित ने 2017 में मोहाली में डबल सेंचुरी ठोकी थी। मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा था। उस मैच को देखने के लिए रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी आई हुई थीं। मैच 13 दिसंबर को खेला जा रहा था, जो रोहित शर्मा और रितिका की शादी की दूसरी सालगिरह का दिन भी था। रोहित की डबल सेंचुरी पूरी होते ही रितिका की आंखों से आंसू निकल पड़े थे। मैच के बाद रोहित ने जाकर रितिका से पूछा था कि वो क्यों रोने लगी थीं।
'रितिका को लगा था कि मेरा हाथ मुड़ गया'
बीसीसीआई टीवी पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' चैट शो को मयंक अग्रवाल होस्ट कर रहे हैं, जिसके पहले एपिसोड में इशांत शर्मा आए थे और दूसरे एपिसोड में रोहित शर्मा और शिखर धवन आए। इस चैट शो के दौरान मयंक ने रोहित को उनकी तीसरी डबल सेंचुरी की वीडियो क्लिप दिखाई। जिसके बाद रोहित ने कहा, 'आप देख सकते हैं कि मेरी पत्नी भावुक हो गई थी, यह खास दिन था क्योंकि यह हमारी शादी की सालगिरह भी थी। शायद मैदान पर मैं अपनी पत्नी को बेस्ट गिफ्ट यही दे सकता था। यह बहुत इमोशनल था।'
रोहित ने कहा, 'मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं था कि वो क्यों रोयी। जब मैं मैदान से वापस लौटा, तो मैंने उससे पूछा कि तुम क्यों रोयी थी? तो उसने मुझे बताया कि जब मैंने 196वें रन के लिए जो डाइव मारा था, उसे लगा था कि उसमें मेरा हाथ मुड़ गया था। वो थोड़ा परेशान हो गई थी और शायद इसलिए इमोशनल हो गई थी।' रोहित ने उस मैच में 13 चौके और 12 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए थे। भारत ने चार विकेट पर 392 रन बनाए थे, जिसे श्रीलंका 141 रनों से हार गया था।
'125 रन बनाने के बाद बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाता है तेज रन बनाना'
रोहित ने आगे कहा, 'सच बोलूं तो मैं इस मैच में काफी धीमा खेल रहा था, मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं डबल सेंचुरी जड़ूंगा। लेकिन जब एक बल्लेबाज 125 रन क्रॉस कर लेता है, तो उसके लिए सबकुछ आसान हो जाता है। गेंदबाज दबाव में होता है, उसको पता होता है कि यह सेट बल्लेबाज है और इसको पता है कि हम कहां गेंद डालेंगे। जब तक आप खुद गलती नहीं करते, तब तक आप आउट नहीं होते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।