Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I am sure you will be amazing parents PM Modi to Virat and Anushka here is how both reacted

PM नरेंद्र मोदी के बधाई ट्वीट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऐसे दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 19 Sep 2020 07:59 AM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें भी प्रधानमंत्री ने 'गुड न्यूज' के लिए बधाई दी। विराट और अनुष्का ने हाल में अपने फैन्स को बताया कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। पीएम मोदी ने जब दोनों को बधाई दी, तो 'विरुष्का' ने भी उन्हें जवाब दिया।

— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2020

विराट कोहली इन दिनों युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होना है और कोविड-19 के चलते इस बार आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। विराट फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान हैं। विराट ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।' विराट के ट्वीट पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'धन्यवाद विराट कोहली। मैं आपको और अनुष्का को बधाई देना चाहूंगा, मुझे पता है कि आप शानदार पेरेंट्स बनेंगे।'

— Virat Kohli (@imVkohli) September 18, 2020

पीएम मोदी के इस ट्वीट पर विराट ने लिखा, 'प्यार शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर।' वहीं अनुष्का ने ट्वीट किया, 'आपकी प्यारी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया सर! उम्मीद करती हूं कि आपका जन्मदिन शानदार रहा होगा। आप हमेशा स्वस्थ रहें।' आरसीबी को अपना पहला मैच 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
 

— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 18, 2020

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें