Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I Am Indebted To MS Dhoni says R Ashwin as Dhoni believes in his skills during 2011 ipl

मैं हमेशा एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा, IPL 2024 से पहले आर अश्विन ने क्यों कहा ऐसा? जानिए

IPL 2024 से पहले आर अश्विन ने कहा है कि मैं हमेशा एमएस धोनी का ऋणी रहूंगा। उन्होंने इसलिए ऐसा कहा, क्योंकि एमएस धोनी ने ही उन पर भरोसा जताया था और आईपीएल 2011 फाइनल उनको पहला ओवर दिया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 08:56 AM
share Share

हाल ही में 100 टेस्ट मैच और 500 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा छूने वाले रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को उस व्यक्ति को याद किया, जिसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगें। उन्होंने कहा है कि 13 साल पहले एक ऐसे शख्स पर उन्होंने विश्वास जताया था, जिसे कोई नहीं जानता था। अश्विन ने खुद को अपने आईपीएल और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऋणी बताया है। अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वालों की लिस्ट में अब दूसरे गेंदबाज हैं। वे अब आईपीएल में भी लगातार खेलते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनको एक भी मैच पूरे सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला था।  

2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन को एक लोकल स्पिनर के रूप में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, उस समय सीएसके के स्पिन अटैक का हिस्सा मुथैया मुरलीधरन थे, तो उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, 2011 के फाइनल में एमएस धोनी ने नई गेंद अश्विन को पकड़ाई और अश्विन ने चौथी गेंद पर ही इनफॉर्म बैटर क्रिस गेल को आउट कर दिया था। उसी साल अश्विन ने एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया और उनको दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी पर अश्विन ने बात की। अश्विन को 2011 के वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया था। 

ये भी पढ़ेंः मोहम्मद कैफ का वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की पिच को लेकर बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को ठहराया हार का जिम्मेदार!

अश्विन को 100 टेस्ट खेलने और 500 विकेट चटकाने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ी सेरेमनी आयोजित करते हुए सम्मानित किया है। इसी मौके पर अश्विन ने कहा, "2008 में मैं सभी महान खिलाड़ियों (सीएसके ड्रेसिंग रूम में) मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से मिला। मैं (आईपीएल) 2008 में खेल चुका था। तब मैं कुछ भी नहीं था, मैं उस टीम में कहां खेल सकता था, जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे। धोनी ने मुझे जो कुछ दिया उसके लिए मैं जीवन भर उनका ऋणी रहूंगा। उन्होंने मुझे नई गेंद से क्रिस गेल से मुकाबला करने का मौका दिया और 17 साल बाद अनिल भाई उसी एपिसोड के बारे में बात करेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें