Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How will Australia team Celebrate WTC Final 2023 Victory Captain Pat Cummins reveals the celebration plan

ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसी मनाएगी WTC Final खिताब का जश्न? कमिंस ने किया सेलिब्रेशन प्लान का खुलासा

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 का फाइनल अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारतीय टीम को मात दी। कमिंस ने खिताब जीतने के बाद सेलिब्रेशन प्लान का खुलासा किया है।

Md.Akram एजेंसी, लंदनSun, 11 June 2023 10:46 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को कहा कि उनकी टीम पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब का जश्न मनाएगी और एशेज की तैयारियों को थोड़ा विराम दिया जा सकता है। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 16 जून से खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल को एशेज की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा था और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल जीतने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने ज्यादातर सवाल उसी को लेकर पूछे। कमिंस ने हालांकि कहा कि इस खिताब को जीतने में दो साल की कड़ी मेहनत लगी है और इसका जश्न मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''हम कुछ देर के लिए चेंजिंग रूम में बैठेंगे और फिर दोपहर में इंग्लैंड के किसी शानदार बीयर गार्डन में इसका जश्न मनाएंगे। दो साल हमने काफी मेहनत की है। इस जीत का जश्न मनाना तो बनता है।'' उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि हमें आगे एक बड़ी सीरीज खेलनी है लेकिन दो दिन बाद उसके बारे में सोच सकते हैं। इस तरह के पल कैरियर में बार-बार नहीं आते।''

शुभमन गिल के विवादित कैच पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अंपायर ने ऐसा क्यों नहीं किया

फाइनल में भारत पर टीम की 209 से से जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले स्कॉट बोलैंड की तारीफ करते हुए उन्होंने इससे पहले कहा कि वह उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहेंगे। बोलैंड ने पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा के विकेट लिए।

कमिंस ने कहा, ''जब जरूरत थी, तब हमने अच्छा खेल दिखाया। भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन मैच में अधिकांश समय हमारा दबदबा रहा। बोलैंड मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और रहेगा।'' उन्होंने कहा, ''ब्रेक से आने के बाद हर किसी ने जरूरत के समय खुद को ढाल लिया। सभी ने अच्छा खेला और एशेज पर फोकस करने से पहले कुछ दिन इस जीत का खुमार रहेगा।''

कप्तान ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की भी तारीफ की जिन्होंने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की थी। कमिंस ने कहा, ''टॉस हारने का भी हमें अफसोस नहीं हुआ हालांकि हम भी गेंदबाजी चुनते। जिस तरह से ट्रेविस और स्मिथ ने साझेदारी की, हम दबाव बनाने में कामयाब रहे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें