IPL 2023 के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर को राहुल द्रविड़ ने कठिन समय में कैसे किया मोटिवेट, जानिए
IPL 2023 के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर का चयन टीम इंडिया में हो गया है, लेकिन एक समय पर वे काफी निराश थे, क्योंकि उन्हें लगातार चोटों का सामना करना पड़ा था। उस समय उनको राहुल द्रविड़ ने मोटिवेट किया।
श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में दो नए नाम नजर आए। इनमें एक मुकेश कुमार का था, जबकि दूसरा शिवम मावी का। इन दोनों को आईपीएल ऑक्शन में मोटा पैसा मिला। दोनों ही खिलाड़ियों के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का इंतजार है। मुकेश कुमार को साढ़े 5 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था और शिवम मावी को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ में खरीदा था।
मुकेश कुमार की स्टोरी भले ही अलग हो, लेकिन शिवम मावी की कहानी में चोटों को भरमार है। वे काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने उनको काफी मोटिवेट करने का काम किया। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी मावी ने टीम सलेक्शन वाले दिन की बात भी बताई है कि वे उस समय कहां थे, जब बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया।
मावी ने क्रिकइंफो को बताया, "जब हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, तो हम सामान्य रूप से आराम करने के लिए जल्दी सो जाते हैं, लेकिन उस दिन, क्योंकि मैंने सुना कि टीम की घोषणा होने वाली है, मैं सौरभ (बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार) भैया के कमरे में समर्थ (सिंह) के साथ बैठा था। जैसे ही मुझे अपने चयन के बारे में पता चला, एक पल के लिए सब कुछ ठहर गया। यह एक अद्भुत अहसास था। मैं इमोशनल था, लेकिन मुझे पता था कि मेरा समय आ गया है।"
उन्होंने अपनी चोट को लेकर बताया, "मैं हमेशा मानसिक रूप से काफी मजबूत रहा हूं। मैंने इस दौरान जो सीखा है, वह यह है कि चोटें खेल का हिस्सा हैं। जब चीजें आपके हिसाब से चल रही हों तो सकारात्मक रहना आसान होता है, लेकिन जब आप चोटिल होते हैं तो सकारात्मक बने रहना अधिक महत्वपूर्ण होता है। बस इतना ही मैंने खुद को याद दिलाया है।"
ये भी पढ़ेंः माइकल नेसर ने BBL मैच में बाउंड्री के पार जाकर पकड़ा कैच, विवाद होने पर आया ICC का फैसला
उन्होंने आगे राहुल द्रविड़ के साथ हुई बातचीत को लेकर बताया, "जब मैं दूसरी बार चोटिल हुआ, मैं एनसीए में था और राहुल (द्रविड़) सर भी वहां थे। बार-बार चोटिल होने के कारण मैं दबाव में था। तभी मैंने उन्हें खोजा और उनकी सलाह मांगी। उन्होंने मुझे अपना पूरा ध्यान खेल के मैदान पर लगाने को कहा। उन्होंने बताया कि चोटें आएंगी और जाएंगी, लेकिन आपको रास्ते में आने वाले सभी अवसरों के लिए तैयार रहना है। ये महत्वपूर्ण है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।