WTC फाइनल हारने के बावजूद भारत को मिला करोड़ों का इनाम, ऑस्ट्रेलिया ने कमाई सबसे मोटी रकम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहली बार खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग 13.2 करोड़ रुपए का इनाम मिला है। वहीं हार के बावजूद टीम इंडिया ने 6.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।
रविवार शाम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाते हुए पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी पहली टीम बन गई है जिसके नाम सभी आईसीसी खिताब है, वहीं यह उनका कुल 9वां आईसीसी टाइटल है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई है, वहीं हार के बावजूद भारतीय टीम को भी मोटा इनाम मिला है। बता दें, आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के लिए लगभग 31.32 करोड़ रुपए की इनामी राशि रखी थी। इसमें सबसे अधिक कमाई ऑस्ट्रेलिया की हुई है।
डब्ल्यूटीसी का गदा जीतने वाली पैट कमिंस की टीम को लगभग 13.2 करोड़ रुपए के इनाम से नवाजा गया है। कंगारू टीम ने इस बार डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। खिताब जीतने वाली टीम के लिए आईसीसी ने 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।
वहीं खिताबी जंग में लगातार दूसरी बार हार का सामना करने वाली टीम इंडिया को लगभग 6.59 करोड़ रुपए का इनाम मिला है। बीसीसीआई ने उप-विजेता के लिए 0.8 मिलियन डॉलर की राशि रखी था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों की भी अच्छी-खासी कमाई हुई है।
बात टॉप-5 की करें तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा नंबर-3 पर रहने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को 3.7 करोड़ तो नंबर-4 पर रहने वाली इंग्लैंड को 2.8 करोड़ का इनाम मिला है। इसके अलावा 5वें नंबर की टीम श्रीलंका को 1.64 करोड़ रुपए से नवाजा गया है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया- 13.2 करोड़ (1.6 मिलियन डॉलर)
भारत- 6.59 करोड़ (0.8 मिलियन डॉलर)
साउथ अफ्रीका- 3.7 करोड़ (0.45 मिलियन डॉलर)
इंग्लैंड- 2.8 करोड़ (0.35 मिलियन डॉलर)
श्रीलंका- 1.64 करोड़ (0.2 मिलियन डॉलर)
न्यूजीलैंड- 82 लाख (0.1 मिलियन डॉलर)
पाकिस्तान- 82 लाख (0.1 मिलियन डॉलर)
वेस्टइंडीज- 82 लाख (0.1 मिलियन डॉलर)
बांग्लादेश- 82 लाख (0.1 मिलियन डॉलर)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।