Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How Mohammed Siraj got Miyan Magic Nickname Ab devilliers has connection with this IND VS SL Asia Cup 2023 Final

मोहम्मद सिराज का कैसे पड़ा 'मिया मैजिक' नाम? इस दिग्गज क्रिकेटर से है कनेक्शन

एशिया कप 2023 फाइनल में 'मियां मैजिक' देखने को मिला। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फाइनल में धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 शिकार किए। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 08:51 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से धुल चटाकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में जबर्दस्त 'मियां मैजिक' देखने को मिला। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खिताबी मुकाबले में 7 ओवर डाले और 21 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने एक ओवर में चार विकेट निकालकर श्रीलंका की बुरी तरह कमर तोड़ी, जिससे टीम उबर नहीं पाई और 15.2 ओवर में 50 पर सिमट गई। भारत ने 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और आठवीं बार टूर्मामेंट की ट्रॉपी पर कब्जा जमाया। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

29 वर्षीय सिराज के दमदार प्रदर्शन के बाद उनके निकनेम 'मियां मैजिक' की खूब चर्चा हो रही है। कई लोग इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि सिराज का ये नाम कैसे पड़ा? दरअसल, सिराज ने खुद ही एक इंटरव्यू में 'मियां मैजिक' नाम को लेकर खुलासा किया था। सिराज ने बताया था कि उन्हें 'मियां मैजिक' नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलयर्स ने दिया था। बता दें कि सिराज और डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए साथ खेल चुके हैं। हैदराबाद में जन्मे सिराज को आईपीएल में शुरुआती दिनों में साथी खिलाड़ी 'मियां' कहते थे। सिराज की गेंदबाजी ने डिविलियर्स को बहुत प्रभावित किया, जिसके बाद वह उन्हें 'मियां मैजिक' कहने लगे।

मोहम्मद सिराज ने रचा बड़ा इतिहास, सबसे तेज 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने, शमी की इस मामले में की बराबरी

गौरतलब है कि सिराज ने एशिया कप फाइनल में कई रिकॉर्ड बनाए। वह किसी वनडे फाइनल में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले  तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने 1993 में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे। सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए।

सिराज ने फाइनल के बाद कहा, ''जितना नसीब में होता है वही मिलता है। आज मेरा नसीब था। पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था। मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवा विकेट नहीं ले पाया था।'' उन्होंने कहा, ''आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंग नहीं मिली। लेकिन आज गेंद स्विंग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगर से अधिक विकेट लिए। इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें