Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How India can still qualify for Asia Cup 2022 final despite losing to Pakistan in Super 4 stage qualification scenario

Asia Cup 2022: पाकिस्तान से मिली हार के बाद कठिन हुई भारत की फाइनल की राह, एक और हार कर देगी सफर समाप्त! समझें पूरा समीकरण

सुपर-4 में राउंड रॉबिन के आधार पर भारत को अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेलना है, वहीं आखिरी भिड़ंत 8 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होगी। दोनों मुकाबले भारत को जीतना जरूरी है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Sep 2022 09:39 AM
share Share
Follow Us on

ग्रुप स्टेज में अपराजित रहने वाली टीम इंडिया को एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बड़ा झटका दिया है। रविवार रात हुए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। टीम इंडिया की इस हार के बाद फाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है। भारत को अगले दो मुकाबले श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने है, अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी को किसी भी एक मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो डिफेंडिंग चैंपियन टीम का फाइनल तक पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। वहीं अगर भारत दोनों मुकाबले जीतता है तो मामला नेट रन रेट पर जाकर फंस सकता है।

भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण

सुपर-4 में राउंड रॉबिन के आधार पर भारत को अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेलना है, वहीं आखिरी भिड़ंत 8 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होगी। अगर भारत अगले दो मैच जीतता है तो अफगानिस्तान सीधा-सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर श्रीलंका पाकिस्तान को पटखनी देने में कामयाब रहता है तो पेच नेट रन रेट पर जाकर फंसेगा। सभी टीमों ने अभी तक एक-एक मैच खेल लिया है। ऐसे में श्रीलंका 0.589 नेट रन रेट का साथ टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान (0.126) दूसरे पायदान पर है। अगर भारत को दोनों मैच जीतकर टॉप 2 में बने रहना है तो अगले दो मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। भारत का नेट रन रेट अभी -0.126 है।

श्रीलंका देगा भारत को कड़ी टक्कर

श्रीलंका के अगले दो मुकाबले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ है। यह टीम 6 सितंबर को भारत से भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान से उनका सामना 9 सितंबर को होगा। अगर श्रीलंका यहां से एक और मैच जीतती है तो उनके फाइनल में पहुंचने के चांस अधिक रहेंगे क्योंकि उनका नेट रन रेट काफी बेहतर है। भारत को इस टीम को टक्कर देने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें