Women's T20 World Cup Final: क्या ये बड़ा कीर्तिमान रच पाएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम? अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ही किया कमाल
South Africa vs Australia, Women's T20 World Cup 2023 Final: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका मेजबान देश है।
दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार (26 फरवरी) को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। खिताबी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आयोजित होगा। सुने लूस के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रन रन से मात दी। वहीं, मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उसकी छठा खिताब जीतने पर नजर होगी। टूर्नमेंट का यह आठवां संस्करण है।
दक्षिण अफ्रीका के पास ये बड़ा मौका
दक्षिण अफ्रीका के पास फाइनल जीतकर एक बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाला तीसरा मेजबान देश है। अब तक जो भी मेजबान देश फाइनल में पहुंचा है, उसने खिताब अपने नाम किया है। क्या दक्षिण अफ्रीकी टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने में कामयाब होगी? टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन साल 2009 में इंग्लैंड में हुआ था। इंग्लैंड ने तब लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड टीम 85 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने 17 ओवर में 86/4 बनाए थे।
इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया भी यह कमाल कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में साल 2020 में टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का आयोजन हुआ था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना हुआ। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 184/4 का स्कोर खड़ा किया। वहीं, भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की कमान तब भी लेनिंग के हाथों में थी। लेनिंग के नेतृव में ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में भारत में खेला गया महिला टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।
लूस ने फाइनल में पहुंचते ही रचा इतिहास
लूस ब्रिगेड ने फाइनल में पहुंचते ही इतिहास रच डाला। दक्षिण अफ्रीका के पुरुष क्रिकेटर जो कारनामा अंजाम नहीं दे सके, वो महिला खिलाड़ियों ने कर दिखाया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (महिला/पुरुष टीम) ने पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की है। दक्षिण अफ्रीका की पुरुष क्रिकेट टीम ने 1991 में पहला वनडे खेला लेकिन वह कभी खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।