पूर्व भारतीय स्पिनर ने लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मजे, ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीद करता हूं ENG नहीं कहेगा डकवर्थ लुइस से जीतना खेलभावना के खिलाफ है'
आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस मेथड से इंग्लैंड के खिलाफ पांच रनों से जीत दर्ज की। इस हार के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा भी इसमें पीछे नहीं रहे।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधावर को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब आयरलैंड ने ग्रुप-1 में इंग्लैंड को पांच रनों से हरा दिया। बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया और डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से आयरलैंड ने जीत दर्ज की। आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाए थे। बारिश के चलते मैच फिर से शुरू नहीं हो पाया और डकवर्थ लुइस मेथड की कैलकुलेशन के हिसाब से इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी। जब मैच बारिश के चलते रुका था जब मोईन अली 12 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 2 गेंद पर एक रन बनाया हुआ था।
इंग्लैंड की इस हार पर भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने मजे लेते हुए ट्वीट किया, 'इस बड़ी जीत पर आयरलैंड क्रिकेट टीम को बधाई। उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड नहीं कहेगा कि डकवर्थ लुइस मेथड से मैच जीतना खेलभावना के खिलाफ है।' अमित मिश्रा के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इंग्लैंड टीम और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के मजे लिए हैं।
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को नॉनस्ट्राइकर एंड पर रनआउट (मांकडिंग) किया था। इसको लेकर काफी बहस भी हुई थी। इंग्लैंड के तमाम क्रिकेट एनालिस्ट और पूर्व क्रिकेटरों ने इसे खेलभावना के खिलाफ बताया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।