Hindi Diwas: अंपायर, फील्डर जैसे शब्दों की हिंदी पूछ सचिन तेंदुलकर ने लिया फैन्स का हिंदी दिवस 'टेस्ट', मिले मजेदार जवाब
हिंदी दिवस 2023 के खास मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक बढ़िया सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सचिन ने अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर जैसे शब्दों की हिंदी पूछी है।
14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है और ऐसे में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आपकी हिंदी टेस्ट करने के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है। क्रिकेट से जुड़े कई ऐसे शब्द हैं, जिनका प्रयोग हम अंग्रेजी में ही करते हैं। सामान्यत इन शब्दों की हिंदी लोगों को नहीं ही पता होती है। ऐसे ही कुछ शब्दों की हिंदी पूछकर सचिन तेंदुलकर ने अपने फैन्स का हिंदी टेस्ट लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े चार शब्दों की हिंदी पूछी है, लेकिन इसके जवाब कुछ तो ऐसे मिले हैं, जो पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी। तेंदुलकर ने अंपायर, विकेटकीपर, फील्डर और हेलमेट का हिंदी में मतलब पूछा है।
इस पर एक फैन ने जवाब में लिखा, स्टीव बकनर, धोनी, युवराज-कैफ, हेलमेट डालो भई। इसके अलावा एक फैन ने सचिन तो सलाह दी कि वह यहां पूछने की जगह इन शब्दों की हिंदी गूगल ही कर लेते। कुछ ने गूगल करके इसके सही जवाब भी दिए हैं।
अंपायर को हिंदी में खेल पंच, विकेटकीपर को फटकी रक्षक, फील्डर को क्षेत्ररक्षक और हेलमेट को शिरस्त्राण कहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।