कभी देखी है विराट कोहली की बॉलिंग के सामने रोहित शर्मा की बैटिंग? Video यहां देखें
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक विराट कोहली ने बल्ले से धमाल मचाया है और एक बार गेंदबाजी करने भी आ गए थे। आने वाले मैचों में विराट कोहली को और ज्यादा गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस टूर्नामेंट में वो और विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में पांच लीग मैच खेल लिए हैं और इस दौरान विराट कोहली ने तीन गेंदें फेंकी भी हैं, लेकिन क्या आने वाले मैचों में वह ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं? दरअसल भारत को अपना अगला लीग मैच लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और इस मैच के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंचकर ट्रेनिंग भी शुरू कर चुकी है। नेट्स पर विराट कोहली की गेंदबाजी पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया के पास टॉप ऑर्डर में ऐसे कई बैटर्स थे, जो थोड़ी बहुत गेंदबाजी थे।
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ऐसी कमी ना खले इसलिए ही लग रहा है कि नेट्स पर विराट कोहली गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और उस समय वह अपने ओवर की तीन गेंद ही फेंक पाए थे। उनके इस ओवर को विराट कोहली ने ही पूरा किया था। जिस तरह से विराट नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसा हो सकता है कि उन्हें आने वाले मैचों में ज्यादा गेंदबाजी करते हुए देखा जाए।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पांच मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर है। 10 टीमों में भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने अपना पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। भारत को अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी लखनऊ पहुंच गई है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अपने पांच मैचों में से चार गंवा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।