क्या कभी अर्जुन ने किया है सचिन तेंदुलकर को आउट? लिटिल मास्टर ने दिया जवाब
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में डेब्यू कर लिया है। अर्जुन ने अपना मेडेन आईपीएल विकेट भी झटक लिया है, लेकिन क्या कभी अर्जुन ने सचिन तेंदुलकर को आउट किया है?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए बहुत खास रहा है। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिला। अर्जुन ने अपना मेडेन आईपीएल विकेट भुवनेश्वर कुमार को बनाया, जिन्होंने एक बार सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया था। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मास्टर ब्लास्टर ने पहली बार ट्विटर पर #AskSachin सेशन किया। इस सेशन में सचिन तेंदुलकर से एक फैन ने पूछा कि क्या कभी बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें आउट किया है? मास्टर ब्लास्टर ने इस सवाल का जो जवाब दिया, वह आपका दिल जीत लेगा।
सचिन ने जवाब में लिखा, 'हां, एक बार लॉर्ड्स के मैदान पर, लेकिन उसको याद मत दिला देना।' 23 साल के अर्जुन लंबे समय से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन इस सीजन में आखिरकार उन्हें प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिला। 16 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने दो ओवर ही गेंदबाजी की थी और इस दौरान 17 रन लुटाए थे। अर्जुन ने छह डॉट गेंद फेंकी थीं और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था, हालांकि अपने मेडेन आईपीएल विकेट के लिए उन्हें दूसरे मैच का इंतजार करना पड़ गया था।
अर्जुन ने दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 अप्रैल को खेला था। कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन से मैच का आखिरी ओवर करवाया था। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और मुंबई इंडियंस जीत से दो विकेट दूर थी। अर्जुन ने आखिरी ओवर में कुछ अच्छी यॉर्कर गेंदें फेंकी। अब्दुल समद रनआउट हुए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अर्जुन ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का अंत किया और मुंबई इंडियंस को 14 रनों से जीत दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।