Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanrpeet Kaur run out after hitting historic fifty in India vs Australia womens T20 World Cup 2023 Semifinal

हरमनप्रीत कौर ने जिस बल्ले से जड़ा ऐतिहासिक अर्धशतक, उसी बल्ले ने दे दिया धोखा, कप्तान ने इस तरह निकाला गुस्सा

Womens T20 World Cup 2023: भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करीबी हार का मुंह देखना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन वह भारत को हार से नहीं बचा पाईं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 09:59 PM
share Share
Follow Us on

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करने के बाद 6 चौकों और एक छक्के के जरिए 52 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत ने दो अहम साझेदारी कीं। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए 69 और  और ऋचा घोष के संग पांचवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया।

हरमनप्रीत ने बल्ले ने दे दिया धोखा

हरमनप्रीत ने वेयरहम द्वारा डाले गए 15वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और अर्धशतक कंप्लीट किया। लेकिन इसी ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत के बल्ले ने उन्हें धोखा दिया, जिसके चलते वह रनआउट हो गईं। दरअसल, हरमनप्रीत ने स्टंप लाइन पर आई लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला। उन्होंने एक रन आसानी से पूरा कर लिया मगर दूसरा रन लेने के चक्कर में विकेट गंवा बैठीं। गार्डनर ने बखूबी थ्रो किया और विकेटकीपर हीली ने गिल्लियां बिखेर दीं। हरमनप्रीत जब क्रीज में पहुंचने वाली थीं तब उनका बल्ला अटक गया, जो भारत को भारी पड़ा। हरमनप्रीत आउट होने के बाद बेहद निराश नजर आईं। उन्होंने पवेलियन लौटते समय गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया।

ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

हरमनप्रीत ने अपनी इस पारी के दम पर बड़ा कारनामा अंजाम दिया। वह महिला टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इसके अलावा जेमिमा के साथ मिलकर भी इतिहास रचा। हरमनप्रीत और जेमिमा की जोड़ी, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय नॉकआउट में दो फिफ्टी से अधिक की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। हालांकि, हरमनप्रीत और जेमिमा की पारियां भारत को जिता नहीं सकीं। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला 5 रन से गंवाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें