Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Mandhana loss in ranking Chamari Athapaththu equals Sanath Jayasuriya to create history

हरमनप्रीत-मंधाना को रैंकिंग में नुकसान, चामरी अटापट्टू ने सनथ जयसूर्या की बराबरी कर रचा इतिहास

आईसीसी महिला वनडे इंटरनेशनल बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने इस तरह से सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली और इतिहास चर डाला।।

Namita Shukla भाषा, दुबईTue, 4 July 2023 05:33 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में बैटर्स की लिस्ट में एक-एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। दोनों क्रम से छठे और सातवें पायदान पर लुढ़क गई हैं। आक्रामक बैटर हरमनप्रीत के 716 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि स्मृति के उनसे दो प्वॉइंट्स कम हैं। श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू 758 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर चल रही हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में बाएं हाथ के स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (617 प्वॉइंट्स) और सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा क्रम से आठवें और 10वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन 751 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर चल रही हैं। वहीं श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई हैं।

ऑलराउंडर की लिस्ट में भारत की दीप्ति 322 प्वॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। टी20 इंटरनेशनल में स्मृति 722 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। दीप्ति बॉलर्स की लिस्ट में 729 प्वॉइंट्स के साथ एक स्थान के फायदे से चौथे पायदान पर हैं। रेणुका 700 प्वॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर चल रही हैं। दीप्ति हालांकि ऑलराउंडर की लिस्ट में 393 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

चामरी ने की जयसूर्या की बराबरी

चामरी इस बीच महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बनीं। आईसीसी महिला चैंपियनशिप में उन्होंने न्यूजीलैंड पर अपनी टीम की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ की इस सलामी बैटर ने इस तरह सनथ जयसूर्या की बराबरी की जो वनडे इंटरनेशनल मेंस बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले श्रीलंका के इकलौते खिलाड़ी हैं। वह सितंबर 2002 से मई 2003 तक 181 दिन तक टॉप पर रहे थे।

चामरी ने तीन मैच में दो शतक जड़े जिससे उनके छह स्थान का फायदा हुआ जिससे वह टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ने में सफल रहीं। मूनी 10 मई से शीर्ष पर थीं। चामरी ने पहले मैच में 83 गेंद में नॉटआउट 108 जबकि तीसरे मैच में 80 गेंद में  नॉटआउट 140 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुनी गई थीं।

इससे पहले 2014 में श्रीलंका की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज उदेशिका प्रबोधनी टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग और शशिकला श्रीवर्धने टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर पहुंची थीं। चामरी के 758 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की महिला खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। उनके बाद देबुनु सिल्वा का नंबर आता है, जिन्होंने 587 रेटिंग प्वॉइंट्स जुटाए थे। वह अप्रैल 2010 में 11वें स्थान पर भी रही थीं जो श्रीलंका की किसी खिलाड़ी का वनडे इंटरनेशनल में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें