Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur Statement after India lose Womens T20 World Cup 2023 semifinal captain creates an embarrassing record

सेमीफाइनल हारते ही हरमनप्रीत कौर के नाम हुआ ये अफसोसनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान का यूं छलका दर्द

Harmanpreet Kaur on India vs Australia Semifinal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल गंवा दिया। जानिए, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कुछ कहा?

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 10:58 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत को 5 रन से मात दी। भारत को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 14 रन ही जुटा सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 172/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन जुटाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (24 गेंदों में 43) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 और ऋचा घोष (17 गेंदों में 14) के संग पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की।

शेफाली वर्मा (9), स्मृति मंधाना (2) और यस्तिका भाटिया (4) के सस्ते में आउट होने के बाद बैटिंग के लिए उतरीं हरमनप्रीत ने जबरदस्त अंदाज में मोर्चा संभाला। उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की खूबी बखिया उधेड़ी लेकिन अर्धशतक कंप्लीट करने के बाद 15वें ओवर में रनआउट हो गईं, जो भारत को काफी भरा पड़ा। दरअसल, दूसरा रन लेने के दौरान हरमनप्रीत जब क्रीज पर पहुंचे वाली थी तो उनका बल्ला पिच में अटक गया और विकेटकीपर हीली ने गिल्लियां बिखेर दीं। वह 133 के कुल स्कोर पर पवेवियन लौटीं। इसके बाद से भारत के हाथ से मोमेंटम फिसल गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी हो गई। भारत के हारते ही हरमनप्रीत के नाम एक अफसोसनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा नॉकआउट हारने वाली कप्तान बन गई हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 3 जबकि झूलन गोस्वामी ने 2 नॉकआउट मैचों में हार का मुंह देखा।

कप्तान हरमनप्रीत का यूं छलका दर्द

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत बेहद निराश नजर आईं। उन्होंने अपने रनआउट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती। जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे। इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रनआउट हुई इससे वो बहुत दुर्भाग्याशाली रहा। हालांकि, इस तरह का प्रयास करना और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने से हम खुश हैं। हम आखिरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे।''

उन्होंने कहा, ''भले ही हमने शुरुआती विकेट गंवा दिए लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है। जेमिमा ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय मिलना चाहिए।' कप्तान ने अंत में कैच टपकाने पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, ''हमने आसान कैच छोड़े। जब आप जीतना चाहते हैं तो आपको कैच पकड़ने होंगे। हमने फील्डिंग में गलती की। हम इन गलतियों से सीख सकते हैं ताकि फिर ऐसा ना हो।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें