'हारते देखना दुखद लेकिन...', सेमीफाइनल गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने शेयर की पहली पोस्ट, कप्तान ने फैंस से किया ये वादा
Indian Women Cricket Team Captain Harmanpreet Kaur Post: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नॉकआउट मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा था।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गुरुवार (23 फरवरी) को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल गंवा दिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने 172/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन जुटाए। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी, लेकिन 10 रन ही बने। मैच में भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़या गया था। हालांकि, हरमनप्रीत (34 गेंदों में 52) और जेमिमा रोड्रिग्स (24 गेंदों में 43) ने शानदार पारी खेली लेकिन उसपर पारी फिर गया।
कप्तान हरमनप्रीत ने शेयर की पहली पोस्ट
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट में फैंस का शुक्रिया अदा किया और मजबूती के साथ वापसी करने का वादा किया है। हरमनप्रीत ने ट्विटर पर लिखा, ''यह दुनियाभर में हमारे सभी फैंस के लिए है, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के दौरान हमारा सपोर्ट किया। हमारे सफर में विश्वास जताने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं बतौर क्रिकेट फैन जानती हूं कि अपनी टीम को हारते देखना दुखद है। लेकिन मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।''
गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल मैच में एक समय अपनी पकड़ बना ली थी लेकिन हरमनप्रीत के रनआउट होने से टीम डगमगा गई। हरमनप्रीत 15वें ओवर में दूसरा रन लेने के चक्कर में आउट हुईं। वह क्रीज में पहुंचने वाली थीं मगर उनका बल्ला पिच पर अटका गया और विकेटकीपर हीली ने गिल्लियां बिखेर दीं। हरमनप्रीत ने खुद इस बात को माना की उनका रनआउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उन्होंने कहा, ''इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती। जेमिमा के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे। इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। जिस तरह से मैं रन आउट हुई, इससे ज्यादा कुछ दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकता।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।