Women's T20 World Cup सेमीफाइनल ने 2019 के जख्मों पर छिड़का नमक, 'नंबर 7' से फिर हुई कुछ इंच की चूक
Women's T20 World Cup 2023 के सेमीफाइनल में ऐसा कुछ दिखा, जिसने 2019 के आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया। 'नंबर 7' से फिर कुछ इंच की चूक हुई।
ICC Women's T20 World Cup 2023 का सेमीफाइनल भारत की टीम 5 रन से हारी। ये इतिहास में दर्ज हो गया है, लेकिन भारतीय फैंस इसे कुछ इंच की हार कहना ज्यादा उचित समझेंगे, क्योंकि ऐसा ही हुआ है। इस महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के मैच में ऐसा कुछ घट गया, जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया, जो उन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान मिले थे।
दरअसल, नंबर 7 की जर्सी पहनने वाले एमएस धोनी से जिस तरह की कुछ इंच की चूक हुई थी। उसी तरह नंबर 7 की जर्सी पहनने वाली भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ हुई। संयोग ये था कि ये सेमीफाइनल था, जर्सी नंबर 7 था, अर्धशतक पूरा हो चुका था और कुछ इंच से रन आउट था। हालांकि, एमएस धोनी डायरेक्ट हिट पर रन आउट हुए थे तो हरमनप्रीत कौर के लिए विकेटकीपर को स्टंप्स उड़ाने पड़े।
ये भी पढ़ेंः वो 5 मौके जिन्होंने कर दिया मैच का तख्ता पलट, भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप से हुआ नॉकआउट
महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होते ही वहां भी मैच भारत से दूर चला गया था और हरमन के आउट होने से यहां भी मैच भारत के हाथों से निकल गया था। वहां भी भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी थी और टूर्नामेंट से भारत बाहर हो गया था। यहां भी भारतीय टीम और टीम के फैंस मायूस हो गए। उस मैच में भी शीर्ष क्रम सस्ते में पवेलियन लौटा था। इस सेमीफाइनल में भी महिला टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
क्या हुआ था धोनी के साथ?
भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने की दहलीज पर पहुंच रही थी, लेकिन एमएस धोनी दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। धोनी अगर डाइव लगाते तो शायद बच सकते थे। उन्होंने डाइव नहीं लगाई और मार्टिन गप्टिल का एक थ्रो सीधे स्टंप्स पर लगा और वे कुछ इंच दूर रह गए।
क्या हुआ हरमन के साथ?
हरमप्रीत कौर अर्धशतक बना चुकी थीं और लय में नजर आ रही थीं। उन्होंने डीप में गेंद को खेला, जहां वे आसानी से दूसरा रन प्राप्त कर सकती थीं। दूसरा रन पूरा करने के लिए उन्होंने थ्रो विकेटकीपर के दस्तानों में आने से पहले अपना बल्ला जमीन पर रखा और उसे आगे खिसकाने का काम किया। बल्ला कुछ इंच आगे गया, लेकिन क्रीज से कुछ इंच पहले ही अटक गया। इस बीच विकेटकीपर ने स्टंप्स बिखेर दिए। थर्ड अंपायर ने चेक किया तो हरमन क्रीज से बाहर थीं। ऐसा ही धोनी के साथ भी हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।