Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़HARMANPREET KAUR RUN OUT IN BIZARRE WAY Befitting reply given to Nasir Hussain IND W vs AUS W Semi final

हरमनप्रीत कौर का नासिर हुसैन को मुंह तोड़ जवाब, कहा 'ये कोई स्कूल गर्ल मिस्टेक नहीं थी'

हरमन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक स्कूली छात्रा जैसे की गलती थी, क्योंकि हम काफी परिपक्व हैं, हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। हम आज दुर्भाग्यशाली थे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 Feb 2023 05:42 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार रात उस समय करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा जब विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच का टर्निंग प्वाइंट्स कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट रहा। दो रन लेने के दौरान हरमनप्रीत कौर का बैट जमीन पर अटक गया था, जिस वजह से वह समय रहते क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाई। भारतीय कप्तान के इस रन आउट को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्कूलगर्ल मिस्टेक बताया था। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर के इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।

INDW vs AUSW: पहले छोड़ा कैच और फिर खोया आपा, क्या शेफाली वर्मा ने कंगारू प्लेयर को दी गाली? देखें वायरल वीडियो

हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कभी-कभी ऐसा होता है। मैंने क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा है, जब बल्लेबाज इस तरह से सिंगल ले रहे होते हैं और कभी-कभी बल्ला वहीं फंस जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक स्कूली छात्रा जैसे की गलती थी, क्योंकि हम काफी परिपक्व हैं, हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। हम आज दुर्भाग्यशाली थे, हालांकि कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें सुधारने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा "यह निश्चित रूप से एक निराशा थी क्योंकि जिस तरह से मैं बल्लेबाजी कर रही थी, शायद यही एकमात्र मौका था जिससे मैं आउट हो सकती थी, अन्यथा, जिस तरह से मैं गेंद को हिट कर रही थी, मैं इस पारी को अंत तक ले जा सकती थी।"

बात मुकाबले की करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बेथ मूने के अर्धशतक और मेग लेनिंग की 49 रनों की पारियों के दम पर कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 172 रन लगाने में कामयाब रही। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 से भी ज्यादा रन बटोरे।

इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया सिंगल डिजिट में आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेल जरूर टीम को जीत की राह दिखाई, मगर इन दोनों बैटर्स के पवेलियन लौटते ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जेमिमा 24 गेंदों पर 43 और हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुई। भारत निर्धारित 20 ओवर में 167 ही रन बना पाया और टीम इंडिया 5 रनों से यह मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें