Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur likely to be fined 75 percent match fee and can receive 3 demerit points for her behavior During INDW vs BANW 3rd ODI

हरमनप्रीत कौर की ये हरकत नहीं की जाएगी बर्दाश्त, भारतीय कप्तान को मिल सकती है कड़ी सजा

Captain Harmanpreet Kaur Controversy: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने व्यवहार के कारण सुर्खियों में हैं। हरमनप्रीत के खिलाफ जल्द ही सख्त कदम उठाया जा सकता है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 July 2023 02:15 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच शनिवार को तीसरा और आखिरी वनडे टाई रहा। ढाका के मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 225/4 का स्कोर बनाया और भारत की पारी 49.3 ओवर में इतने ही रन पर सिमट गई। सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अंपायरिंग से काफी नाराज दिखीं। हरमनप्रीत (14) को जब 34वें ओवर में एलबीडब्ल्यू दिया गया तो वह भड़क उठीं। उन्होंने पवेलियन लौटते समय स्टंप पर बल्ला मारा। उनकी अंपायर तनवीर अहमद से बहस हुई। हरमनप्रीत ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी अंपायर पर निशाना साधा।

बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय कप्तान के खिलाफ जल्द ही सख्त उठाया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, हरमनप्रीत पर तीसरे वनडे में उनके व्यवहार के लिए मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाना तय है। एक मैच अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि यह लेवल दो का अपराध है। साथ ही उनके खाते में चार डिमेरिट प्वाइंट जुड़ सकते हैं।

अधिकारी ने बताया, "मैदान पर हुई घटना (स्टंप पर मारना) के लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, हरमनप्रीत ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जिस तरह से खुद को पेश किया, उसके लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।" कप्तान को मैदान पर हुई घटना के लिए तीन डिमेरिट अंक और प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अंपायरों के खिलाफ आरोप के लिए एक डिमेरिट अंक मिलेगा। 

गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं। मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें इस(खराब अंपायरिंग के) तरह की चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा। हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें