Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet kaur Emotional After Heartbreak Lost From Australia in ICC Womens T20I World Cup 2023 I do not need my nation to see my crying therefore I am carrying these glasses

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद इमोशनल हुईं हरमनप्रीत कौर, कहा 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ...'

हरमनप्रीत ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं, मैं वादा करती हूं कि हम अपने खेल में सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश होने का मौका नहीं देंगे।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 Feb 2023 06:41 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मिली हार से भारतीय टीम के साथ करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा। सेमीफाइनल में कंगारुओं के हाथों मिली 5 रनों से हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इमोशनल नजर आईं। मैच हारने के बाद हरमनप्रीत कौर पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में चश्मा लगाकर पहुंची, जब प्रजेंटेटर उनसे बात कर रहे थे तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहती कि उनका देश उन्हें रोता हुआ देखे इस वजह से वह यहां चश्मा पहनकर आईं हैं।

Women's T20 World Cup 2023: भारत को गहरा जख्म दे गए ये 70-80 रन, इन 3 गलतियों की वजह से टूटा ट्रॉफी का सपना!

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहनकर आई हूं, मैं वादा करती हूं कि हम अपने खेल में सुधार करेंगे और देश को फिर ऐसे निराश होने का मौका नहीं देंगे।'

हरमन ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा 'इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती कि जब मैं और जेमी (जेमिमा रॉड्रिग्स) बल्लेबाजी कर रहे थे और उसके बाद हार जाना। आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती। प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं।'

उन्होंने आगे हार के कारण का जिक्र करते हुए बताया, 'हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट गंवा दें। जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है। उसने हमें वह गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे। ऐसे प्रदर्शनों को देखकर खुशी होती है। उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई। भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले, हम सेमीफाइनल में पहुंचे। हमने वो आसान कैच छोड़ दिए। जब आप जीतना चाहते हैं तो उन्हें पकड़ना होगा। हमने मिसफील्ड किया। हम इन चीजों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते।'

बात मुकाबले की करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बेथ मूने के अर्धशतक और मेग लेनिंग की 49 रनों की पारियों के दम पर कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 172 रन लगाने में कामयाब रही। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 से भी ज्यादा रन बटोरे।

इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया सिंगल डिजिट में आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेल जरूर टीम को जीत की राह दिखाई, मगर इन दोनों बैटर्स के पवेलियन लौटते ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जेमिमा 24 गेंदों पर 43 और हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुई। भारत निर्धारित 20 ओवर में 167 ही रन बना पाया और टीम इंडिया 5 रनों से यह मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें