अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं हरमनप्रीत कौर, ICC ने शेयर किया वीडियो
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद हरमन पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं। आईसीसी ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं। आईसीसी ने अंजुम और हरमन की इस मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। मैच हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने खुद को काफी देर तक संभाला हुआ था, मगर जैसे ही अंजुम चोपड़ा ने जाकर उन्हें गले लगाया तो भारतीय कप्तान अपने इमोशन को रोक नहीं पाई और उनकी आंख से आंसू बहने लगे। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ एक बार फिर भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया।
अंजुम चोपड़ा से जब इस मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'इंटेशन तो मुझे अपने कप्तान को सहानुभूति देने की थी, बाहर से मैं वही दे सकती हूं। इमोशनल मूमेंट था उसके लिए भी और मेरे लिए भी। बहुत बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और बहुत बार हारी है। मैंने पहली बार ऐसा नहीं देखा, मैंने पहले भी ऐसा देखा है। मैंने देखा है कि कैसे हरमनप्रीत अपनी इंजरी और हेल्थ के साथ लड़ी हैं, शायद आज वो ऐसा दिन था कि वो खेलती भी नहीं, मगर विश्व कप का सेमीफाइनल है और हरमनप्रीत कौर एक कदम पीछे लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है, वो एक कदम आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों में से है। और आज उसने वैसा ही किया।'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा 'किस तरह वो आज अपने आप को उस स्थिति में ला पाई कि पहले 20 ओवर फील्डिंग की और फिर बल्लेबाजी में भारतीय टीम को उम्मीद जगाकर दी। जिस तरह से भारतीय टीम हारी, 5 रन ज्यादा भी होते हैं और बहुत कम भी होते हैं। जो पूरा मैच था, मैं समझ पा रही हूं इस समय हरमनप्रीत कौर के दिल और दिमाग में क्या बीत रही होगी। प्लेयर टू प्लेयर एक मूमेंट था और अपने गम बांट लें।'
बात मुकाबले की करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बेथ मूने के अर्धशतक और मेग लेनिंग की 49 रनों की पारियों के दम पर कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 172 रन लगाने में कामयाब रही। आखिरी 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 से भी ज्यादा रन बटोरे।
इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और यस्तिका भाटिया सिंगल डिजिट में आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी खेल जरूर टीम को जीत की राह दिखाई, मगर इन दोनों बैटर्स के पवेलियन लौटते ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जेमिमा 24 गेंदों पर 43 और हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुई। भारत निर्धारित 20 ओवर में 167 ही रन बना पाया और टीम इंडिया 5 रनों से यह मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।