हरमनप्रीत कौर हुईं गोल्डन डक का शिकार, भारतीय कप्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Harmanpreet Kaur in INDW vs BANW 2nd T20I: हरमनप्रीत कौर का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पूरी तरह खामोश रहा। उन्होंने शून्य पर आउट होते ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। भारत ने दूसरे टी20 मैच में 8 रन से जीत हासिल की। भारत ने टॉस जीतने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन जुटाए और बांग्लादेश को 87 पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से किसी प्लेयर ने 20 का आंकड़ा नहीं छुआ। शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गोल्डन डक (पहली गेंद) का शिकार हुईं। उन्होंने शून्य पर आउट होते ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
चौथे नंबर पर उतरीं हरमनप्रीत को सुल्ताना खातून ने जाल में फंसाया। वह छठे ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटीं। उन्होंने छठी बार इस फॉर्मेट में जीरो पर अपना विकेट खोया। हरमनप्रीत इसी के साथ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है, जो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 5 मर्तबा शून्य पर आउट हो चुकी हैं। हरमनप्रीत का पहले टी20 में जमकर बल्ला चला था। उन्होंने 35 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए थे।
ICC T20 Ranking: कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-10 में लौटीं, इस खिलाड़ी की बादशाहत बरकरार
गौरतलब है कि भारत ने दूसरे टी20 में सधी हुई शुरुआत की। मंधाना (13) और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। मंधाना पांचवें और शेफाली छठे ओवर में आउट हुईं, जिसके बाद विकेट टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन भारत ने पासा पलट दिया। बांग्लादेश को 20वें ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे मगर शेफाली ने सिर्फ एक रन खर्च किया। उनके इस ओवर में चार विकेट गिरे। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना (38) ने सबसे अधिक रन बनाए। उनके अलावा कोई दहाई अंक में नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।