Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur beats Rohit Sharma Virat Kohli becomes first player to achieve elusive T20I feat

हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा, इस मामले में निकलीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से आगे

हरमनप्रीत कौर टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाली भारतीय कप्तान बन गई है। हरमन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 6ठां अवॉर्ड अपने नाम किया।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 10 July 2023 05:58 AM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार शाम रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 9 जुलाई को टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया ने बांग्लादेश दौरे का आगाज किया और पहले ही मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की जीत में अहम भूमिका कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेलकर निभाई। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। हरमनप्रीत को उनकी इस लाजवाब पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेते ही हरमनप्रीत कौर रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकल गई।

यह रिकॉर्ड है बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का। इस मैच से पहले हरमनप्रीत कौर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ पहले पायदान पर थी। दोनों ने अपने टी20 करियर के दौरान कप्तानी करते हुए 5-5 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ एक और अवॉर्ड जीत अब हरमनप्रीत कौर रोहित शर्मा से आगे निकल गई है। वहीं विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान 3 बार यह अवॉर्ड जीते थे।

टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी-

हरमनप्रीत कौर- 6
रोहित शर्मा- 5
विराट कोहली- 3
मिताली राज- 2

बात मुकाबले की करें तो, यह मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को निर्धारिीत 20 में 114 के स्कोर पर रोक दिया, मेजबानों ने इस दौरान 5 विकेट खोए। वहीं टीम इंडिया ने 22 गेंदें शेष रहते इस स्कोर को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा सलामी बैटर स्मृति मंधाना ने 38 रनों की शानदार पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें