Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़hardik pandya shared a photo on instagram here is something special in it

OMG! बिना AC वाले होटल में रुकी टीम इंडिया, पांड्या ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के डबलिन में रुकी है। दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम यहां है, पहला मैच 27 जून को खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 76 रनों से जीता और दूसरा मैच 29...

लाइव हिन्दुस्तान टीम डबलिनThu, 28 June 2018 12:39 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के डबलिन में रुकी है। दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम यहां है, पहला मैच 27 जून को खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 76 रनों से जीता और दूसरा मैच 29 जून को खेला जाना है। इस दौरान टीम इंडिया डबलिन में फोर स्टार होटल में रुकी है। इस होटल में एसी (एयर कंडीशनिंग) नहीं है, चौंकिए मत और इस बात का खुलासा किया है स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने।

पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पहली बार ऐसे होटल में ठहरा हूं, जहां एसी नहीं है। इस होटल का नाम है, पोर्टमैरनॉक, ये एक फोर स्टार होटल है। 

Hardik Pandya
 

आपको बता दें आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। शिखर धवन (74) और रोहित शर्मा (97) ने मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी थी। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से चार विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें