क्वॉलिफायर 1 से पहले हार्दिक पांड्या बोले- एमएस धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान बनना पड़ेगा
आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर 1 से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा है कि अगर आपको एमएस धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान बनना पड़ेगा। धोनी ने अब तक एक भी मैच जीटी के खिलाफ नहीं जीता है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर 1 मैच से पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि आपको अगर एमएस धोनी से नफरत करनी है तो आपको शैतान बनना पड़ेगा। हार्दिक पांड्या ने हमेशा एमएस धोनी को अपना दोस्त, बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया है। दोनों इस बार क्वॉलिफायर 1 में आमने-सामने होंगे।
क्वॉलिफायर 1 से पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है, "बहुत से लोग सोचते हैं कि माही भाई बहुत गंभीर हैं, लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है। मैं और वे हमेशा जोक मारते रहते हैं। मैंने कभी उनको महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखा है। निश्चित रूप से मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। बहुत सी सकारात्मक चीजें, जो मैंने उनसे उनको देखते हुए सीखे हैं।"
हार्दिक ने आगे कहा, "एमएस धोनी मेरे प्यारे दोस्त हैं, प्यारे भाई हैं, जिनके साथ मैं शरारत करता हूं, जिनके साथ मैं चिल करता हूं, मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा। आपको धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत है।" धोनी हमेशा से मैदान पर कैप्टन कूल के रूप में नजर आते हैं, लेकिन हर कोई जानता है कि वह मैदान के बाहर भी ऐसे ही इंसान हैं। धोनी पांचवें आईपीएल खिताब की ओर देख रहे होंगे।
धोनी से आगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या भले ही एमएस धोनी को आज भी अपना कप्तान मानते हैं, लेकिन आईपीएल के इतिहास में अभी तक हार्दिक पांड्या उनके खिलाफ एक भी मैच नहीं हारे हैं। इसी सीजन में दो बार सीएसके को जीटी के हाथों हार मिली है। पिछले सीजन में भी एक बार चेन्नई को हार मिली थी। अब देखना ये है कि इस गुरु-शिष्य की जोड़ी में कौन आगे निकलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।