Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya Grabs Suryakumar Yadav Neck players burst out laughing after hearing this advice BCCI Shares Team India Fielding Drill Video

हार्दिक पांड्या ने पकड़ी सूर्यकुमार यादव की गर्दन, ये सलाह सुनते ही खिलाड़ियों की छूटी हंसी; वीडियो हुआ वायरल

Team India Fielding Drill Video: बीसीसीआई ने टीम इंडिया की फील्डिंग ड्रिल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। खिलाड़ियों ने श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले जमकर मस्ती की। सीरीज शनिवार से शुरू होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 02:47 PM
share Share

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार (27 जुलाई) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। श्रीलंका दौरा नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट है। 22 जुलाई को श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम काफी अभ्यास कर रही है। सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान जमकर मस्ती की। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की फील्डिंग ड्रिल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसी सलाह दी, जिसके बाद हार्दिक पांड्या मजाकिया अंदाज में उनकी गर्दन पकड़ते हुए नजर आए। 

शुक्रवार को सामने आए वीडियो में देखा जा सकता कि भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के संग प्रैक्टिस की। सूर्या और हार्दिक शुरू में दिलीप की बात से गौर से सुनते हैं। इसके बाद, सूर्यकुमार अलग से ऑलराउंडर हार्दिक को फील्डिंग के बारे में कुछ बताते हैं। हार्दिक सीरियरस होकर सूर्यकुमार की सलाह सुनते हैं। सूर्या कहते हैं, 'दो, तीन और पांच रखना।'' सूर्या के इतना बोलते ही हार्दिक, ऋषभ पंत और शुभमगिल समेत अन्य खिलाड़ियों की हंसी छूट जाती है। सूर्यकुमार अपनी भी हंसी पर काबू नहीं रखते पाते। हार्दिक हंसते हुए दोनों हाथों से सूर्या की गर्दन पकड़ लेते हैं।

वीडियो पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'टीम बहुत ही प्रेरित और मौज-मस्ती के मूड में दिख रही है।'' दूसरे ने कहा, ''मजेदार वीडियो हुआ है। खिलाड़ियों की मस्ती देखकर दिख बन गया। गुड लक चैम्पस।'' अन्य ने कमेंट किया, ''मुस्कुराहट, हंसी और शानदार फील्डिंग, टीम इंडिया की वाइब।'' गौरतलब है कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने के बाद सूर्यकुमार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सूर्या ने कप्तानी की रेस में हार्दिक को पछाड़ा। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख