Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya enjoy crocodile bike ride and says There is a disappointment of the T20 World Cup

हार्दिक पांड्या ने की क्रोकोडाइल बाइक की सवारी, साथ ही कहा- T20 विश्व कप की निराशा है, लेकिन...

हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमस के साथ क्रोकोडाइल बाइक की सवारी की। वहीं, पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे T20 विश्व कप से निराश हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 09:15 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का कड़वा घूंट पीने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी है। वहीं, सीरीज के पहले मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले तो कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के साथ क्रोकोडाइल बाइक की सवारी की और फिर टी20 वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की। 

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा, "टी20 विश्व कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर हैं। हमें इससे निपटने की जरूरत है। जिस तरह से हम अपनी सफलता का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं, उसी तरह बेहतर होने के लिए देखें और हमने जो गलतियां की हैं उन्हें सुधारें।" हार्दिक को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो रही है, जबकि इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होना है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे, जबकि वनडे सीरीज की कप्तानी शिखर धवन करते नजर आएंगे। दोनों टीमों के उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना गया है।

बता दें कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या को ही टीम का कप्तान चुना जा सकता है। हालांकि, इसमें अभी काफी समय है, लेकिन एक बात तो तय है कि रोहित शर्मा के कप्तान के तौर पर भविष्य का फैसला 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के साथ हो जाएगा। अगर वे उस टूर्नामेंट को जीतते हैं तो फिर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान बने रहेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें