Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya Dinesh Karthik Mohammed Siraj were declared OUT by Harbhajan Singh in the Indian squad for T20 World Cup 2024 who got IN

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज को हरभजन सिंह ने किया OUT, कौन हुए IN?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है, 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। हरभजन सिंह ने अपने 15 भारतीय खिलाड़ी चुने हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 03:43 PM
share Share

India T20 Squad for ICC T20 World Cup 2024: अगले महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है। इससे पहले कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप कप 2024 के लिए अपनी-अपनी पसंद की 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी है। इरफान पठान और अंबाती रायुडू के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी पसंद की 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप इंडियन स्क्वॉड चुनी है, जिसमें हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। हरभजन सिंह के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को ही जगह मिली है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में हरभजन सिंह ने 'कुलचा' (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) की जोड़ी को चुना है।

स्टार स्पोर्ट्स पर वीजा टू वर्ल्ड कप शो में हरभजन सिंह ने उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो उनके हिसाब से भारत की ओर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आने चाहिए। हरभजन सिंह की यह लिस्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों के नाम चुने हैं। पेस अटैक में आवेश खान का नाम थोड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि मोहम्मद सिराज इस लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:DC vs GT: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बल्ले ने उगली आग, की शतकीय साझेदारी; टूट गए ये तीन रिकॉर्ड

हरभजन सिंह के हिसाब से रोहित शर्मा की कप्तानी में उनके साथ पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल को करना चाहिए। हरभजन सिंह की इस लिस्ट से शुभमन गिल और केएल राहुल भी गायब हैं। ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ शिवम दुबे को चुना है, जबकि हार्दिक पांड्या इस लिस्ट से बाहर हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने चुनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें