Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh Yuvraj Singh Suresh Raina Tauba Tauba song reels created controversy Harbhajan Singh said Sorry

हुस्न तेरा तौबा-तौबा... वीडियो पोस्ट करने पर फंसे हरभजन सिंह, सरेआम मांगनी पड़ी माफी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब टीम इंडिया ने जीता। युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया, जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम भाषा, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 05:20 AM
share Share

 हाल ही में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद हरभजन सिंह ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा... गाने पर एक रील बनाकर डाली थी। इस रील में युवराज सिंह और सुरेश रैना समेत टीम के अन्य खिलाड़ी थे। दरअसल गाने पर डांस करते हुए इन खिलाड़ियों ने लंगड़ाने की एक्टिंग की थी, जिसको लेकर  वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना की कथित रूप से दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के लिए कड़ी आलोचना की और कहा कि इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो बेहद खराब मिसाल कायम करता है। इस वीडियो को अब डिलीट कर दिया गया है।

मानसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप नहीं जानते कि आपका व्यवहार कितना नुकसान पहुंचा सकता है और आसपास के लोगों से आपको जो सराहना मिल रही है, वह देखना भयावह है। आप सभी स्टार खिलाड़ी रहे हैं और आपसे अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद थी। कृपया दिव्यांग लोगों के चलने के तरीके का मखौल न उड़ाएं। यह सही नहीं है।’

इस वीडियो पर विवाद पैदा होने के बाद हरभजन ने एक्स पर पोस्ट जारी करके स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रवि चौहान को लगता है कि इन क्रिकेटरों ने वीडियो डिलीट करके सही काम किया। इससे पहले दिन में ‘नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड’ (एनसीपीईडीपी) के अध्यक्ष अरमान अली ने अमर कॉलोनी पुलिस थाना के प्रभारी से इन क्रिकेटरों की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत की थी।

हरभजन सिंह को मांगनी पड़ी माफी

वीडियो पर विवाद पैदा होने के बाद हरभजन हरकत में आए और उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया। हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘मैं इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे ‘तौबा तौबा’ वाले हाल के वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर पर पड़ने वाले असर को दर्शाने के लिए था।’

उन्होंने कहा, ‘‘टूटते शरीर... हम किसी का अपमान करने की कोशिश नहीं कर रहे थे... फिर भी अगर लोगों को लगता है कि हमने कुछ गलत किया है... तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफी चाहता हूं... कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें।’

ये भी पढ़े:ध्रुव जुरेल की गार्डन में मना किया तो एयरपोर्ट में घूमने आ गए पोस्ट पर आए मस्त कमेंट्स, एक यूजर ने लिखा- रोहित शर्मा के 99+ मिस्ड कॉल्स
ये भी पढ़े:पूर्व स्पिनर ने राहुल द्रविड़ पर लगाया भेदभाव का आरोप, क्या शुभमन गिल के चक्कर में ऋतुराज गायकवाड़ की हुई अनदेखी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख